-
श्रीलक्ष्मी कृषक सुरक्षा संगठन ने नए कृषि कानून का समर्थन किया
केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून को लेकर पश्चिम ओडिशा के किसान संगठन में फूट पडऩे का चौंकानेवाला मामला सामने आया है। एक तरफ जहां इस कानून को वापस लेने की मांगपर संबलपुर में चक्का जाम आंदोलन चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर किसानों का एक गुट केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून के समर्थन में आ खड़ा हुआ है। श्रीलक्ष्मी कृषक सुरक्षा संगठन ने इस कानून के समर्थन में सीधा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस नए कानून को तत्काल प्रभाव से लागू किए जाने की मांग कर दिया है। श्रीलक्ष्मी कृषक सुरक्षा संगठन जमनकिरा के सलाहकार प्रशांत पंडा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून संबलपुर समेत पूरे देश के किसानों को सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल अंचल के अनेकों मंडी ऐसे हैं, जहांपर किसानों को खरीददार नहीं मिल रहा है। नए कृषि कानून को तकाल प्रभाव से लागू कर उन मंडियों में धान की बिकवाली आरंभ किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से मंडियों में जारी कुव्यवस्था का खात्मा हो जाएगा। पश्चिम ओडिशा के अन्य कुछ किसान नेताओं ने भी प्रशांत पंडा के हां में हां मिलाया है। इससे साफ है कृषि कानून को लेकर आनेवाले दिनों में पश्चिम ओडिशा किसान संगठनों में दूरी और बढ़ेगी। अब देखना है कृषि कानून के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे लोगों किस तरह इस मामले को हैंडल करते हैं।