भुवनेश्वर. परिवर्तित कोविद गाइडलाइन के अनुसार आगामी 8 फरवरी से सामाजिक सुरक्षा वह दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अधीन आने वाले विशेष विद्यालयों को नौंवी व एकादश श्रेणी का पढ़ाई का कार्य नियमित रूप से शुरू होगा. सामाजिक सुरक्षा वह दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान मास्क पहनना सामाजिक दूरी बनाकर रखना तथा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करना अनिवार्य किया गया है. इसी तरह विभाग के अधीन आने वाले समस्त छात्रावास भी 8 फरवरी से खुलेंगे. प्रत्येक छात्र छात्रा हॉस्टल के प्रबंधक व कर्मचारी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करेंगे.
विभागीय मंत्री अशोक पंडा ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जांच करने के साथ-साथ को भी गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने के लिए निर्देश दिया है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

