Home / Odisha / CMS ELECTION- सदभावना और समाज की गरिमा बनाए रखें प्रत्याशी और समर्थक

CMS ELECTION- सदभावना और समाज की गरिमा बनाए रखें प्रत्याशी और समर्थक

  • कटक मारवाड़ी समाज के प्रबुद्धजनों ने की अपील

हेमंत कुमार तिवारी, कटक

कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर शहर में बढ़ते तनाव को देखते हुए समाज के वरिष्ठ प्रबुद्धजनों ने एक सुर में सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से सद्भावना, शांति और एकता को कायम रखते हुए समाज की गरिमा को बनाए रखने की अपील की है। यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज की चुनाव समिति की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह बड़े गौरव एवं हर्ष की बात है कि आगामी दिनांक 05.1.2020, रविवार को सत्र 2019-21 हेतु कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष पद का साधारण निर्वाचन संपन्न होने जा रहा है। यह निर्वाचन कटक के मारवाड़ी समाज की आन-बान और शान है। इसे गौरवपूर्ण बनाए रखने की जिम्मेवारी प्रत्येक सदस्य की बनती है। अतएवं शांति, सद्भावना और भाईचारे का माहौल चुनाव प्रचार में बनाएं रखें। इस चुनाव को यादगार बनाने में समाज की मदद करें। यह हम सबका और चुनाव लड़ रहे समस्त उम्मीदवारों एवं समर्थकों का परम कर्तव्य है की सब समान- सबको सम्मान ऐसी भावना प्रमाणिक तौर पर दिखाई दे। ऐसा पूरे मारवाड़ी समाज के समस्त सदस्यों से विशेष निवेदन है। बताया जाता है कि यह अपील सज्जन कुमार केजरीवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, मिलापचंद चोपड़ा, गणेश प्रसाद कंदोई, हजारीमल मूंदड़ा, घासीराम वर्मा, सुमन मोदी, नरेश खटोड़, रमेश वर्मा, कमल कुमार धनावत, रामेश्वर लालजी भरालेवाला ने की है। इस दौरान सबने कहा कि चुनाव समाज को नेतृत्व देते हुए समाज सेवा करने के लिए हो रहे हैं, इसलिए नहीं कि आपसी मनमुटाव और खटास बढ़े। ऐसी स्थिति में सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को चुनाव प्रचार के दौरान ध्यान देने की जरूरत है कि समाज के टूटने और बिखरने का संदेश किसी भी हालत में, किसी भी रूप में ना जाए। सभी लोगों ने करवद्ध विनम्र निवेदन किया है कि सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान सद्भावना को ध्यान में रखें, क्योंकि एकता से हमारा अस्तित्व कायम रहता है और विभाजन से हमारा पतन होता है।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

बारंग में आठ वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार

हालत गंभीर, अस्ताल में भर्ती ओडिशा में 50 दिनों में 11 बलात्कार की घटनाएं महिलाओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *