Home / Odisha / ओडिशा के आठ जिले भीषण शीतलहर की चपेट में

ओडिशा के आठ जिले भीषण शीतलहर की चपेट में

भुवनेश्वर. ओडिशा के आठ जिले भीषण शीतलहर की चपेट में हैं. कंधमाल, फूलबाणी, केंदुझर, कोरापुट, बौध, झारसुगुड़ा, भवानीपटना और बलांगीढ़ में बुधवार रात को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जी उदयगिरि में जहां 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, वहीं कंधमाल जिले के फूलबाणी में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. केंदुझर, कोरापुट और बौध में पारा 9 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. झारसुगुड़ा और भवानीपटना में 9.2 डिग्री सेल्सियस और बलांगीर में 9.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम कार्यालय ने कहा कि कटक और भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 12 और 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों में सर्द मौसम जारी रखने की नई चेतावनी जारी की है.

कंधमाल, फूलबाणी और केंदुझर में भीषण शीतलहर की स्थिति रही, जबकि मालकानगिरि में घना कोहरा छाये रहा.

इस बीच, आईएमडी ने शिशुओं और बुजुर्गों को रात या सुबह के समय के ठंड से बचने का सुझाव दिया है. मौसम विभाग ने कहा है कि रात के न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के कई जिलों में सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा. अगले दो दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री की वृद्धि होगी. हालांकि, न्यूनतम तापमान 8 फरवरी से ओडिशा के जिलों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने सभी जिला कलेक्टरों और विभिन्न नगर निगमों के आयुक्तों को एक पत्र में लोगों को शीतलहर की स्थिति से बचाने के लिए उपाय सुझाने को कहा है.

Share this news

About desk

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *