भुवनेश्वर. कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे फ्रांट लाइन कोरोना योद्धा अपने ऑफिस में ही अब टीका लेंगे. राज्य के स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के निदेशक विजय पाणिग्रही ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं के लिए अब विभिन्न कार्यालयों में टीका रूम बनेगा. उन्होंने कहा कि पहले चरण में आवास और शहरी विकास विभाग के कर्मचारियों को टिका दिया जाएगा. राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को भी टिका दिया. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए 192000 योद्धाओं की सूची तैयार की गई है. उनकी पहचान के बाद उनके उनके कार्यालय में ही टिका दिया जाएगा. आगामी 3 सप्ताह के अंदर टीकाकरण का अभियान समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. पहले फेज का टीकाकरण 10 फरवरी तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के लिए जिलाधिकारी जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. इसमें स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य विकल्प टीका के कर्मियों की नियुक्ति के लिए सलाह दी गई है. ठेके पर लेने वाले टीका कर्मियों को प्रतिदिन ₹ 500 भत्ता देने के लिए पत्र में उल्लेख किया गया है.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …