Home / Odisha / संबलपुर में पतंजलि स्टोर के नामपर 12.86 लाख की ठगी

संबलपुर में पतंजलि स्टोर के नामपर 12.86 लाख की ठगी

  •  संबलपुर साइबर थाना में मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

राजेश बिभार, संबलपुर

साइबर अपराध को लेकर पुलिस, सामाजिक संगठन एवं अन्य संस्थानों द्वारा लगातार सचेतनता जाग्रत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बावजूद साइबर अपराध कोई न कोई उपाय निकालकर लोगों को गुमराह करने में सक्षम हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला संबलपुर शहर में देखने को मिला है। पतंजलि स्टोर खुलवाने के नामपर संबलपुर के एक व्यापारी से चरणों में 12 लाख 86 हजार रूपए की ठगी की गई। पीड़ित व्यापारी का नाम शुभाशीष सामल बताया गया है तथा वह धनुपाली थाना अंतर्गत सरला का रहनेवाला है। उसकी शिकायत पर साइबर पुलिस थाना के अधिकारियों ने प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। साइबर पुलिस को सौंपे अपनी शिकायत में शुभाशीष ने बताया है कि बेबसाइट में प्रकाशित किए गए एक आकर्षक विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने संबलपुर में पतंजलि स्टोर खोलने की योजना बनाया और विज्ञापन में लिखे गए फोन नंबर से उन लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास किया। इस दौरान वे साइबर अपराधियो के चंगुल में फंस गए। मनचाहा कमीशन एवं अधिक लाभ की सूचना पाकर वे उन लोगों के साथ व्यापार करने को राजी हो गए। इसके बाद साइबर अपराधियों के कहे अनुसार सामल ने 18 दिसंबर 2020 को पहली रकम हरिद्वार के तीन बैंक एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद चरणों में उसने लगभग 12 लाख 86 हजार 997 रूपया उन तीनों एकाउंट में जमा कराया। इसके बावजूद सामल के पास न तो पतंजलि का माल पहुंचा और न ही पतंजलि के किसी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। परेशान होकर सामल जब विज्ञापन में छपे नंबर पर फोन घुमाया तो सामने वाले ने उनका फोर रिसीव करना उचित नहीं समझा। तबतक सामल समझ चूका था वह साइबर ठगी का शिकार हो चूका है। और कोई उपाय न देखकर वह सीधा साइबर थाना पहुंचा और मामला दर्ज करा दिया है। साइबर पुलिस का कहना है कि सामल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सिरे से मामले की तहकीकात कर रही है। बहुत जल्द अपराधियों को पकडऩे का प्रयास किया जाएगा। खबर लिखे जानेतक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *