कटक. वरिष्ठ अभियंता और उद्योगपति श्याम सुंदर पोद्दार ने केंद्रीय बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस बार केंद्रीय सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसमें सिर्फ़ आर्थिक आय बढ़ाने का जोड़ घटाव नहीं है. इस बजट में आज और आने वाले समय में भारत की अवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है. आने वाली पीढ़ी को इस बजट से बहुत लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बजट में दूर की सोच को रखा गया है. एक तरह से यह बजट कल के भविष्य के लिए आज की नींव है. कृषि सेस से किसानों को फायदा मिलेगा और बुनियादी ढांचों के विकास पर जोर से बाद में सकारात्मक परिणाम आयेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

