सुधाकर कुमार शाही, कटक
ओडिशा पुलिस के एक सिपाही ने आज देर शाम एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इससे अस्पताल परिसर में अशांति फैल गयी. इस सिपाही की पहचान आशीष कुमार कंहर के रूप में बतायी गयी है. बताया जाता है कि यह सिपाही ने काफी नशे में धुत था. हालांकि खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चला पाया था कि यह क्यों उत्पात करने पर उतारू हुआ. इससे बवाल को देखते हुए डा ब्योमकेश कानूनगो ने ट्विटकर आला पुलिस अधिकारियों को सूचित किया. इसके जवाब में पुलिस आयुक्त डा सुधांशु षाड़ंगी ने ओके लिखा. इधर, खबर लिखे जाने तक पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक टीम को अस्पताल भेजा गया है.