भुवनेश्वर. लंबे समय से मांग के बाद आज सरकारी मेडिकल कॉलेज के हाउस सर्जनों के स्टाइपेंड में बढ़ोतरी की गई है. अब सरकारी कॉलेज के हाउस सर्जनों के स्टाइपेंड महीने में ₹20000 से बढ़ाकर ₹28000 किया गया है.
इस साल की पहली जनवरी से 3 साल के लिए इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राज्य सरकार के अतिरिक्त सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने दिए डाइरेक्टर, मेडिकल एजुकेशन व ट्रेनिंग, को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत कराया है. स्टाइपैंड न बढ़ाने की स्थिति हाउस सर्जनों द्वारा कार्य बंद आंदोलन की धमकी देने के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है.
उल्लेखनीय है राज के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत हाउस सर्जन स्टाइपेंड में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे. इस मांग को लेकर वह बीते 22 जनवरी से काला बेच पहनकर आंदोलन कर रहे थे.