संबलपुर। अंईठापाली के पांचगछिया चौक के पास एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित युवक का नाम दिनेश खड़िया बताया गया है तथा वह बेहेरामुंडा का रहनेवाला है। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गगन सिक्का बताया गया है। आरोपी स्थानीय दशमती कालोनी का रहनेवाला है। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
15 वर्षीय किशोर ने मौत को गले लगा लिया
संबलपुर। पारिवारिक कलहों से परेशान होकर 15 वर्षीय किशोर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना सदर थाना अंतर्गत धनकौड़ा इलाके में हुई है। मृत किशोर का नाम सौरभ पांडे बताया गया है। मामले की खबर पाकर सदर पुलिस पुलिस वहां पहुंची और मृतक की लाश का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है ओर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
