Home / Odisha / ओडिशा में 21 दिनों में 4267 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित
नशे में मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में पकड़ाये आरोपी और जब्त गा़ड़ी की फाइल फोटो।

ओडिशा में 21 दिनों में 4267 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित

नशे में मोटरसाइकिल चलाने के आरोप में पकड़ाये आरोपी और जब्त गा़ड़ी की फाइल फोटो।

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

ओडिशा में यातायात  नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गयी है. पिछले 21 दिनों में 4267 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) निलंबित कर दिए गए हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में शराब पीकर वाहन चलाने समेत विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में 4267 व्यक्तियों के डीएल को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है.

राज्य परिवहन विभाग (एसटीए) के अनुसार, सबसे अधिक 2688 व्यक्तियों को हेलमेट न पहनने पर कार्रवाई की गयी है. इस मामले में जुर्माने के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने का प्रावधान है. तेज गति से चलाने और ओवर स्पीड के लिए 1 जनवरी और 21 जनवरी के बीच 728 व्यक्तियों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया.

ड्राइविंग करते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने के लिए 255, शराब पीकर ड्राइविंग के लिए 78, सिग्नल पार करने के लिए 99 और सीट बेल्ट के बिना वाहन चलाने वाले 32 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. बताया गया है कि 4267 डीएल 1 से 21 जनवरी तक निलंबित किए गए हैं. नशे में गाड़ी चलाने, तेज गति से चलाने, रेड लाइट को पार करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने, मालवाहक वाहन पर ओवरलोड ले जाने, दोनों सवार द्वारा हेलमेट न पहनने आदि के मामले में 4267 के डीएल 3 महीने के लिए निलंबित किया गया है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर में आरटीओ-1 ने सबसे अधिक 654 डीएल निलंबित किए हैं. इसके बाद आरटीओ-2 (भुवनेश्वर) ने 548, कटक ने 537, संबलपुर ने 410 और राउरकेला ने 279 डीएल निलंबित किये हैं.

कमिश्नरेट पुलिस ने गुरुवार को कटक में मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम और ओडिशा शहरी पुलिस (ओयूपी) अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए 545 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया था.

Share this news

About desk

Check Also

प्रोफेसर पर प्लस-3 की छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

न्याय की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में प्रदर्शन जारी प्राध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *