प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
विश्व विख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने स्वस्तंत्रता सेना नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर यहां के समुद्र तट पर एक आकर्षक बालुका बनायी है. पटनायक ने अपनी बालुका के जरिये नेताजी को श्रद्धांजिल अप्रित की है. नेताजी जी की तस्वीर के अगल-बगल पटनायक ने जय हिन्द लिखा है. बालुका में तस्वीर के नीचे पटनायक ने सैल्यूट टू आवर ट्रू हीरो, नेताजी, पराक्रम दिवस लिखकर अपनी श्रद्धा को अभिव्यक्त किया है. सुदर्शन पटनायक की यह बालुका सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. साथ यह बालुका पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.