
संबलपुर। महानदी कोलफील्डस लिमिटेड द्वारा जागृति विहार स्थित महानदी गोल्फ कोर्स में आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट समाप्त हो गया। प्रतियोगिता में एमसीएल की टीम ने बेहतर गोल्फ खेला और प्रतियोगिता के चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। एमसीएल के जे कुमार, पी के सिंह, बी वीके अनाराव एवं एसी दे को लेकर गठित टीम का बेहतर खेल दिखाया और प्रतिद्वंदी टीमों को मात देते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया। जबकि एनएलसी, कोथागोदाम  मनोहरन के, पी रमेश, जे विश्वनाथन एवं के गणेशन को लेकर गठित टीम ने उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में एमसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक भोलानाथ शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन करने से गोल्फ को बढ़ावा मिलता है। साथ ही गोल्फ प्रेमियों में आत्मीयता की भावना पनपती है। लोग एक दूसरे के काफी नजदीक आ पाते हैं। एमसीएल के कार्मिक निदेशक केशव राव पुरस्कार वितरण समारोह के अन्यतम अतिथि थे। एमसीएल के जनसंपर्क प्रमुख डीकेन मेहरा ने पुरस्कार वितरण का संचालन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में कंपनी के महाप्रबंधक कल्याण केएल खटिक, महानदी गोल्फ क्लब के संयुक्त सचिव विनायक जामवाल एवं आस्तिक प्रसाद साहू ने सक्रिय सहयोग किया।
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					