-
पत्रकारिता में उल्लेखनीय सेवा के लिए पवन भूत सम्मानित
भुवनेश्वर – राजधानी स्थित जयदेव भवन में ऑर्गेनाइजेशन ऑफ यूनाइटेड वर्किंग जर्नलिस्ट्स का पांचवां स्थापना दिवस मनाया गया। इसका आयोजन नेशनल मीडिया कानफेडरेश, नई दिल्ली संयुक्त तत्वधान में किया गया। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पुलिस पब्लिक प्रेस के संपादक पवन भूत को सम्मानित किया गया। इसके लिए पवन भूत ने आयोजन समिति के प्रति आभार जताया तथा कहा कि यह सम्मान उनको आगे कार्य करने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस मौके पर ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष सूर्यनारायण पात्र के साथ संगठन के चेयरमैन किशोर द्विवेदी, मुख्य सलाहकार पवित्र मोहन सामंतराय, अध्यक्ष सरोज पटनायक महासचिव रजनीकांत सामंतराय, कोषाध्यक्ष नित्य निरंजन पंडा, लोक सेवा मंडल समाज के आजीवन सदस्य डॉ प्रभात आचार्य, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर बसंत कुमार साहू, अधिवक्ता संगीता पटनायक, लोनी पाणी तथा डॉक्टर लेनिन मोहंती इस मौके पर उपस्थित थे।