संबलपुर। रेमेड़ चौक स्थित जालान स्टेट में आगामी 7 जनवरी से रामकथा प्रवचन का भव्य शुभारंभ होने जा रहा हैै। एकल अभियान एवं श्री हरि कथा सत्संग समिति संबलपुर की ओर से प्रायोजित यह प्रवचन कार्यक्रम आगामी 14 जनवरी तक निरंतर चलेगी, जिसमें परम पूज्या दादीमां साध्वी रितंभरा अपने शुभी मुख से श्रीराम के चरित्र का गुणगान करेंगी। रामकथा आयोजन को लेकर एकल अभियान एवं श्री हरि कथा सत्संग समिति की विशेष बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम आयोजन की विभिन्न पहलुओं पर विस्तारित चर्चा की गयी। विजय केड़िया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख प्रसन्न मिश्र, एकल अभियान अध्यक्ष सत्यनारायण पंडा, अंचल अध्यक्ष चंद्रकुमार सराफ, उपाध्यक्ष डा. पुरूषोत्तम अग्रवाल, उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार जालान, बजरंग दल के पश्चिम प्रांत संयोजक सुधीर बहीदार, पूर्व नगरपाल तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष गिरिश पटेल, हृषिकेश नाग एवं गौरांग दास समेत विभिन्न संगठनों के दर्जनों लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के बाद हनुमान झंडा एवं शुभ स्तंभ स्थापित किया गया।
Check Also
गंजाम के प्राचीन तारातारिणी मंदिर में चोरी
चोरों ने चुराई चांदी की मुकुट ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के प्रतिष्ठित तारातारिणी मंदिर में मंगलवार …