Home / Odisha / मुख्य सचिव एवं 5 टी सचिव ने समलेश्वरी मंदिर का निरीक्षण किया

मुख्य सचिव एवं 5 टी सचिव ने समलेश्वरी मंदिर का निरीक्षण किया

  •  बहुत जल्द आरंभ होगा विकास कार्य

संबलपुर। प्रदेश के मुख्य सचिव सुरेशचंद्र महापात्र एवं मुख्यमंत्री के 5 टी सचिव भी के पांडियन समेत उच्च अधिकारियों की एक विशेष टीम ने मंगलवार को अधिष्ठात्री देवी मां समलेश्वरी पीठ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेश पहुंचे इस टीम के सदस्यों ने मंदिर के विकास हेतु बनाए गए योजनाओं पर विस्तारित मंथन किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के 5 टी कार्यक्रम के तहत समलेश्वरी मंदिर में विकास कार्य आरंभ किया जाएगा।

दो साल के अंदर विकास के कार्य को त्वरान्वित कर दिया जाएगा। इस प्रतिनिधि दल में शामिल अन्य लोगों में पश्चिम ओडिशा विकास परिषद अध्यक्ष असित त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के विशेष सचिव विनिल कृष्णा, प्रदेश के निर्माण सचिव कृष्णन कुमार, आरडीसी निरंजन साहू, डीएम शुभम सक्सेना, आइजी नरसिंह भोल एवं एसपी बातूला गंगाधर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this news

About desk

Check Also

‘Celebrations khatam nahi hui aur…’: Fans unimpressed after India shock loss

An inexperienced yet spirited Zimbabwe pulled off an upset of massive proportions when they stunned …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *