Home / Odisha / सामाजिक जिम्मेदारियां संभालने को तैयार हुए तेयुप के युवा सदस्य

सामाजिक जिम्मेदारियां संभालने को तैयार हुए तेयुप के युवा सदस्य

  • कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग का दीक्षांत समारोह आयोजित

  • प्रतिभागियों ने परिवार के सपने को किया सकार, मंच पर दमकर दहाड़े

  • प्रकाश बेताला, मनसुख सेठिया, बछराज बेताला समेत समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने दी शुभकामनएं

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

भुवनेश्वर. यहां के तेरापंथ भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में तेरापंथ युवा परिषद, भुवनेश्वर शाखा के युवा सदस्यों ने आज मंच पर अपने ओजस्वी भरे भाषणों से यह साबित कर दिया कि वह अब किसी भी जिम्मेदारियों को संभालने के लिए तैयार हैं. उनके भाषणों ने न सिर्फ उनकी योग्यता को साबित किया, बल्कि उनके परिवार के उस सपने को भी सकार कर दिया, जो कभी इस बात को लेकर चिंतित हुआ करते थे कि उनका बच्चा जनसमूह को संबोधित करने में विफल होंगे. ऐसे बच्चों के लिए तेरापंथ युवा परिषद की ओर से भीड़ को संबोधित करने के लिए कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कोर्स का आयोजन किया. इस आयोजन का उद्देय युवाओं को श्रोता से एक प्रखर वक्ता बनाना था. इस दौरान दीक्षांत समारोह में प्रतिभागियों ने अपने-अपने भाषणों में अपनी प्रतिभाओं का परिचय दिया.

इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभावों ने बच्चों को विश्वास के साथ अपनी बातों को रखने के गुण सिखाये और उनके हौसले को बढ़ाया. इस पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद रविवार को तेरापंथ भवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण समिति, ओडिशा के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रफुल्ल मिश्र ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों को अपनी बातों को प्रभावी ढंग से रखने के बारे जानकारियां प्रदान की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कुछ शब्दों के इधर-उधर होने के कारण अर्थ के अनर्थ भी निकलते हैं. इसलिए उन्होंने बच्चों को सलाह की अपनी बातों को रखते समय प्रभावी शैली का प्रयोग करें.

इस समारोह में जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश बेताला, मनसुख सेठिया, बछराज बेताला, सुभाष भुरा, तेयुप अध्यक्ष रतन मनोत आदि सदस्यों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उम्मीद जतायी कि वह आगे चलकर समाज की जिम्मेदारियों को बखूबी निर्वहन करेंगे.

इस मौके पर अतिथि विशेष धंजय बांटिया, तेयुप अध्यक्ष रतन मनोत, प्रशिक्षक अनिता गांधी, मंत्री दीपक श्याम सुखा, संयोजक विशाल दुग्गड़ उपस्थित. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन पुलिया, ललित जैन, मनीष दुधोड़िया, विवेक बेताला, विकास जैन ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन की. रतन मनोत ने सभी के प्रति आभार जताया.

 

 

 

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *