संबलपुर। 9 सितंबर 2013 को बरेईपाली स्थित ट्रक मालिक संघ कार्यालय के पास हुए बहुचर्चित महेन्द्र सिंह हत्याकांड के तीन आरोपियों को सबूतों के अभाव में बाईज्जत रिहा कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला जज की अदालत ने 13 गवाहों का बयान एवं अन्य सबूतों पर गौर फरमाने के बाद करीब 8 साल बाद मामले के तीन आरोपी सुरेन्द्र सिंह,मंगल सिंह एवं जितेन मेघ को राहत प्रदान किया है। फिलहाल इस बात को लेकर बरेईपाली इलाके में चर्चा जोरों पर है।
बीस बोतल कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार
संबलपुर। अंईठापाली पुलिस ने स्थानीय बरेईपाली इलाके में छापामारकर बीस बोतल कफ सिरप बरामद किया है। इस सिलसिले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम प्रशांत बेहेरा एवं विकास भोई बताया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।