-
संबलपुर में कोरोना टीकाकरण का आगाज
संबलपुर। पिछले नौ महीनों के कष्टदायी समय का आज लगभग निदान हो गया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच आखिरकार कोरोना जैसी गंभीर बीमारी पर नियंत्रण हेतु वैक्सीन का निर्माण हो गया और शनिवार की सुबह से वैक्सीन लगाने का अभियान आरंभ कर दिया गया है। आरडीसी निरंजन साहू, डीएम शुभम सक्सेना, एसपी बातूला गंगाधर एवं आइजी नरसिंह भोल एवं डीएफओ संजीत कुमार की उपस्थिति में सुबह जिला अस्पताल में टीकाकरण कार्य का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रहलाद सुना को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।
जिसके बाद अस्पताल में नियोजित अन्य कोरोना योद्धाओं को सिलसिलेवार ढंग से टीका प्रदान किया गया। सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लेने के बाद प्रहलाद काफी सहज नजर आया। उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रहलाद ने कहा कि टीका लेने के बाद अब वह कोरोना बीमारी को लेकर आश्वस्त हो गया है। टीका लेने के दौरान एवं उसके बाद उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। वह काफी प्रसन्नता महसूस कर रहा है। सहायक जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी ने बताया कि संबलपुर जिला के सात सेंटरों में फिलहाल टीका दिया जा रहा है।
अपराहन दो बजे तक 313 लोगों को टीका लगाया जा चूका है। टीकाकरण का कार्य शाम पांच बजे तक बदस्तुर चलता रहेगा। टीका लेनेवाले अन्य कोराना योद्धाओ ने भी अपनी प्रतिक्रिया मे कहा है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है। यहांपर बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से संबलपुर जिला में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही थी। परंतु टीका ले चूके लोगों की मनोदशा से यह साफ झलक रहा है कि भारत के वैज्ञानिकों ने एक शानदार काम कर दिखाया है। जिसका लाभ प्रत्येक भारत वासी को होगा। खबर लिखे जानेतक टीकाकरण का दौर जारी था।