कटक. कलिंगा ऐड फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर “नर सेवा नारायण सेवा” के अंतर्गत महानदी विहार में भिखारियों में कंबल वितरण कर भोजन कराया गया. इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रभात विश्वाल मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथि के रूप में शरत चंद्र प्रधान, सुब्रत घड़ई, शैलेश कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम का नेतृत्व संभाल रहे राममूर्ति तिवारी मुख्य रूप से मंच पर उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन मनोज शर्मा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ पद्मश्री डी प्रकाश राव को माल्यार्पण एवं फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. तत्पश्चात कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभात विश्वाल के द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम समाजसेवी राममूर्ति तिवारी के नेतृत्व में किया गया. इस कार्यक्रम में कलिंगा ऐड फाउंडेशन के संस्थापक नंदलाल सिंह किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना शैलेश कुमार वर्मा ने की. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष अग्रवाल, मुकेश सिंह, संजय तिवारी, भास्कर राव, दीपक पानी, रोहताश वर्मा, सहित कई गणमान्य व्यक्तियों का रहा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राममूर्ति तिवारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया.