संबलपुर। प्रत्येक साल की भांति इस साल भी चंदनगर में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। सलूजा परिवार की ओर से आयोजित इस पर्व के आरंभ में अग्नि देवता की विशेष पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद लोहड़ी के अन्य रस्मों का निर्वहन किया गया। जिसमें जशबीर सिंह, शहर की पूर्व पार्षद दिलजीत कौर, पियंका कौर, गुरूबचन कौर, डॉली कौर, सोनिया कौर, मनजीत सिंह, पिंटू सिंह, रोमी सिंह, अमनदीप सिंह, बलबिंदर्र ंसह, लक्की सिंह एवं मनदीप कौर समेत सलूजा परिवार के अनेकों नाते-रिश्तेदार शामिल हुए।
Check Also
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में सुशांत सिंह से मुलाकात की
भुवनेश्वर। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ मुकेश महालिंग ने आज अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री …