संबलपुर. खेल-खेल में दो शिशुओं के बीच मारपीट हुई, जिसमें एक की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह घटना शिक्षानगरी बुर्ला के विष्णुमंदिर मुहल्ले में घटित हुई है. मृत बच्ची का नाम दीपिका प्रधान (9) बताया गया है तथा वह दीपक प्रधान की कन्या थी. दीपक ने इस सिलसिले में बुर्ला थाना में विधिवत मामला दर्ज कराया है. इस घटना के बाद बुर्ला शहर में शोक का वातावरण बन गया है. बुर्ला थाना प्रभारी विभूति भूषण भोई ने बताया कि परसों अपराहन को नौ साल की दीपिका मुहल्ले के ही एक आठ साल के बालक के साथ अपने घर के बाहर खेल रही थी. इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान बालक तैश में आ गया और एक डंडा से दीपिका पर हमला बोल दिया. मसलन दीपिका के सिर एवं मूंह में गंभीर चोट आई. परिवार के सदस्यों ने तत्काल उसे वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च में दाखिल कराया गया, वहांपर चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गई. शुक्रवार को दीपिका के पिता दीपक प्रधान बुर्ला थाना पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज करा दिया. थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की सिरे से जांच की जा रही है. कानूनी दायरे में मामले का निपटारा किया जाएगा. खबर लिखे जानेतक जांच जारी थी.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …