-
पति से झगड़ा के बाद उठाया यह कदम
-
पुलिस ने छानबीन आरंभ किया

संबलपुर. पति से झगड़े के बाद एक विवाहित महिला ने अपने शरीर में आग लगाकर आत्महत्या कर लिया. यह सनसनीखेज घटना पड़ोसी जिला सोनपुर के डुंगरीपाली थाना अंतर्गत बेहेरामाल गांव में घटित हुई है. मृतका का नाम भानूमति भोई बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार भानूमति ने कुछ माह पहले अपने गांव के ही विजय भोई के साथ प्रेम विवाह किया था. विवाह उपरांत काम धंधे की तलाश में दोनों तमिलनाडू चले गए. वहांपर कुछ समय बिताने के बाद दोनों वापस अपने गांव लौट आए और गांव में छोटा-मोटा काम कर अपना गुजारा चला रहे थे. बीती रात किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इस दौरान भानूमति आवेश में आ गई और अपने शरीर पर किरोसीन छिड़कर आग लगा लिया. घर में उपस्थित लोगों ने भानूमति को बचाने का भरसक प्रयास किया, किन्तु इस प्रयास में उसके शरीर का अस्सी प्रतिशत जल गया. रात को ही उसे वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च पहुंचाया गया. वहांपर शनिवार की दोपहर उसकी मौत हो गई. डुंगरीपाली थाना प्रभारी सी भानूशंकर यादव ने बताया कि इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया गया है और सिरे से मामले की जांच की जा रही है. भानूमति की मौत के बाद इलाके में चर्चा का दौर आरंभ हो गया है. कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ लोग इस विषय पर कुछ और ही कहानी बयान कर रहे हैं. फिलहाल सबकी निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
