भुवनेश्वर. ओडिशा के बहुचर्चित परी हत्याकांड के हत्याकारी सरोज को नयागढ़ पोक्सो कोर्ट ने नाबालिग बता दिया है. उसे जुवेनाइल कोर्ट में हाजिर करने के लिए एसआईटी को कोर्ट ने निर्देश दिया है. आयु प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र एवं स्कूल का प्रमाणपत्र को कोर्ट में दाखिल किया गया था. इसके साथ ही उसकी मां एवं बहन का बयान भी रिकर्ड किया गया था. इसे आधार कर कोर्ट ने अभियुक्त सरोज सेठी को नाबालिग दर्शाया है. ऐसे में सरोज को अब बाल सुधार गृह में लिया जाएगा.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
