संबलपुर. रविवार की शाम महानदी ब्रीज से नीचे कुद आत्महत्या करनेवाली युवती की पहचान कर ली गई है. जिला पुलिस मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मृत युवती का नाम रिंकी साहू (21) है तथा वह सोनपुर जिले के डुंगरीपाली थाना अंतर्गत गोंडापाली निवासी शरत साहू की बेटी थी. विज्ञप्ति में बताया गया है पुलिस की सूचना पर शरत साहू वीमसार पहुंचे और लाश की शिनाख्त किया. इस दौरान श्री साहू ने बताया कि पिंकी 3 जनवरी की सुबह दस बजे घर से बाहर निकली और इसके बाद वापस नहीं लौटी. अंतत: पुलिस ने उनकी मौत की सूचना उन्हें दिया. लाश की शिनाख्त होने के बाद पुलिस अपनी अगली कार्रवाई में जुट गई हैै. रिंकी ने आत्महत्या किन हालातों में किया, खबर लिखे जानेतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …