
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर की सासंद एवं भाजपा पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी को क्रेडाई ओडिशा ने आज पुष्प के पौधे भेंटकर सम्मानित किया. सांसद अपराजिता देश की सर्वश्रेष्ठ एवं प्रगतिशील सांसद के रूप में मनोनित की गयी हैं. इस अवसर पर क्रेडाई ओडिशा के अध्यक्ष स्वदेश राऊतराय, सचिव अनिल अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष उमेश खण्डेलवाल ने उनको सम्मानित किया. इस मौके पर उमेश खंडेलवाल ने उनके कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सांसद ओडिशा की राजनीति की सबसे चर्चित और लोकप्रिय राजनीतिज्ञ चेहरा के रूप में उभरी हैं. उनकी कार्यशैली को संसद ने सम्मानित किया गया है. यह राजधानी के लोगों के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद ने आज लोगों को नये साल की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि वह लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
