-
शनिवार को रहेगा अवकाश
भुवनेश्वर. कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकारी कार्यालयों के लिए जनवरी के माह के लिए साधारण प्रशासन विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. जानकारी के अनुसार, भुवनेश्वर-कटक स्थित सभी विभागीय अधीन के कार्यालय 75% कर्मचारियों को लेकर चलेगा. इसी तरह राज्य के समस्त सरकारी कार्यालय शनिवार को बंद रहेंगे. विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कर्मचारी किस दिन आएंगे, वह विभागीय मुख्य कार्यालय निर्णय लेगा. जरूरी सेवा में लगे अधिकारी समस्त कर्मचारी कार्यालय आएंगे. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय, पुलिस, अग्निशमन, नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग के सभी स्टाफ ऑफिस आएंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
