भुवनेश्वर. जाजपुर की अधिष्ठात्री देवी मां बिरजा का मंदिर मंगलवार से श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गया. सुबह 5:30 से मंगल आरती के बाद सुबह 6 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की प्रक्रिया शुरू हुई. मंदिर में आने वाले समस्त श्रद्धालु सिंहद्वार पर पहले एसओपी के अनुसार पहले थर्मल स्क्रीनिंग, हाथों को सेनिटाइज करने के पश्चात मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई. सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था. साथ ही 6 साल से कम उम्र के बच्चे तथा 60 साल से अधिक बुजुर्गों को प्रशासन ने मंदिर में न आने की हिदायत दी थी. प्रशासन की ओर से मंदिर के दर्शन के लिए महिलाओं पुरुषों के लिए अलग-अलग पंक्ति की व्यवस्था की गई है. पंक्ति में जाते समय श्रद्धालुओं के बीच 6 फीट की दूरी तथा चंडीमंडप से दर्शन की व्यवस्था की गई थी. बाद में वह उत्तर उत्तर द्वार से मंदिर से प्रस्थान की व्यवस्था की गई थी. आज सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां बिरजा के दर्शन के लिए जुटी. लाकडाउन के कारण 9 माह के व्यवधान के पश्चात देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालु भावविभोर होते हुए दिखे. उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की अनुमति दी थी. फिर से यह एक से 3 जनवरी तक बंद रहेगा और 4 जनवरी से फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …