भद्रक. जिले के अरडी में प्रसिद्ध अखंडलामणि मंदिर कोविद-19 प्रोटोकॉल की कड़ाई से पालन के साथ सोमवार को फिर से खुल गया है. यह मंदिर पिछले नौ महीनों से बंद था और अब चरणबद्ध तरीके से फिर से खोल दिया गया है. पहले चरण में आज से पहले दो दिनों सेवायत और उनके परिवार के सदस्यों को प्रभु की एक झलक पाने की अनुमति दी गई है. सेवायत और उनके परिवार के सदस्यों ने पहचान पत्र दिखाने के बाद मंदिर में प्रवेश किया है. इसके बाद मंदिर के आसपास के क्षेत्र की चार पंचायतों के निवासियों को 30 और 31 दिसंबर को दर्शन की अनुमति दी जाएगी. नये साल में भारी भीड़ उमड़ने की आशंका को लेकर एक और दो जनवरी को मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद तीन जनवरी से मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. यह जानकारी देते हुए भद्रक के उपजिलाधिकारी पीताम्बर सामल ने कहा कि सभी भक्तों को तीन जनवरी से सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच भगवान के दर्शन करने की अनुमति होगी. उपजिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे कोविद-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें. मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तों के लिए मास्क, हाथ की सफाई और सामाजिक दूरी जैसे कोविद प्रोटोकॉल को अनिवार्य किया गया है.
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …