-
एनआरसी लागू करने की मांग
भुवनेश्वर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की भुवनेश्वर महानगर शाखा की ओर से शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम -2019 के समर्थन में तथा एनआरसी लागू करने की मांग को लेकर उत्कल विश्वविद्यालय से मास्टर कैंटिन तक एक विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। भुवनेश्वर के विभिन्न कैंपसों से इसमें तीन सौ से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।मास्टर कैंटिन चौक पर पहुंचने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाने के साथ साथ घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए मांग की। विद्यार्थियों ने स्टुडेंट्स सपोर्ट सीएए, वी डिमांड एनआरसी इन ओडिशा जैसे नारे लगाये। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा इस विधेयक को पारित करना अपने आप में ऐतिहासिक है। इससे पड़ोस के मजहबी देशों मे धार्मिक आधार पर उत्पीड़न होने के कारण भारत में आये शरणार्थियों को अच्छा जीवन प्राप्त हो सकेगा।
देश का विद्यार्थी समाज इसके लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एनआरसी को समर्थन न देने की बात कही है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। ओडिशा बांग्लादेशी घुसपैठियों के चरागाह बन चुका है। ऐसे में देश की सुरक्षा व अन्य विषयों को ध्यान में रखकर एनआरसी की आवश्यकता है। इसलिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को अपना निर्णय बदलना चाहिए। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मलिक व प्रदेश सह सचिव सुश्री संगीता पंडा ने कहा कि कुछ लोग देश का माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं । ऐसे तत्वों पर कडाई से निपटा जाना चाहिए। इस आंदोलन में प्रदेश सह सचिव रतन दिगल, भुवनेश्वर महानगर सचिव संबित राउत, स्थिति प्रज्ञा दास, ज्योति रंजन नायक, प्रितम दास, शुभम साहु, देवव्रत दास व विश्व स्वाईं व अन्य ने नेतृत्व किया।