भुवनेश्वर – भारतीय जनता पार्टी ने अपने विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी है। प्रदेश भाजपा के चुनाव अधिकारी रंजन पटेल के अनुमोदन के बाद सह चुनाव अधिकारी व प्रवक्ता सुदीप्त राय ने नये जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की। जिनके नामों की घोषणा की गई है, उनमें दिलेश्वर प्रधान (अनुगूल), नरेश महापात्र ( ढेंकानाल), ललाटेंदु बडु (कटक शहर), प्रकाश चंद्र बेहरा (कटक सदर), सत्यव्रत महापात्र (जगतसिंहपुर), किशोर पंडा (केन्द्रापड़ा), गौतम राय (जाजपुर), हेमंत पाढ़ी (भद्रक), उमाकांत महापात्र (बालेश्वर) शामिल हैं। इसके अलावा कांदरा सोरेन (बारिपदा), नवचरण माझी (राइरंगपुर), अंशुमान सबुज महंत (केन्दुझर), अनिल बार्ला सुंदरगढ़ (बणाई), लतिका पटनायक सुंदरगढ़ (पानपोष), भवानी भोई (सुंदरगढ़), मंगलु साहु (झारसुगुड़ा), मीनकेतन प्रधान (देवगढ़). गिरिश पटेल (संबलपुर), अश्विनी षडंगी (बरगढ़). विप्र चरण मोहंती (बौद्ध), प्रमोद महापात्र (सुवर्णपुर), शिवाजी मोहंती (बलांगीर), सुब्रत ठाकुर (नुआपड़ा). जगन्नाथ साहु (कंधमाल), जगदीश विशोई ( नवरंगपुर), सुमंत प्रधान (कोरापुट), आदित्य माढी (मालकानगिरि), शिव पटनायक (रायगड़ा), के नारायण राव (गजपति), विभुति जेना (गंजाम), गोकुलानंद मलिक (घुमसर), लाला मनोज राय (नयागढ), रश्मीरंजन महापात्र (खुर्दा) आश्रित पटनायक (पुरी) शामिल हैं। भुवनेश्वर व कलाहांडी सांगठनिक जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा नहीं की गई है।
Check Also
धर्मेन्द्र प्रधान और मोहन माझी ने मधुसूदन दास को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने उत्कल गौरव मधुसूदन …