संबलपुर। ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय की ओर से एमसीएल के आनंद विहार में आगामी 2 जनवरी से आध्यात्म तथा प्रेरणादायक अधिवेशन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जीवन जीने का मूलमंत्र प्रदान किया जाएगा। 3 जनवरी को वीर सुरेन्द्र साय इंष्टीटयुट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च प्रेक्षालय में विशेष प्रवचन कार्यक्रम रखा गया है। इसमें विश्वविख्यात प्रवचक ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगी और लोगों को शांति, सदभाव एवं एकता का मूलमंत्र प्रदान करेंगी। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से बताया गया है कि बहन शिवानी का संबलपुर प्रवास पूरे प पश्चिम ओडिशा के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि बहन शिवानी के प्रवचन सुनने के लिए पंजीकरण एवं प्रवेश पास की व्यवस्था की गई है। बहन शिवानी को सुनने के इच्छुक लोग ब्रह्माकुमारी के स्थानीय कार्यालय पहुंचकर अपने नाम का पंजीयन करा सकते हैं। अंत में उन्होंने शहर के लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …