संबलपुर। जिला नोडल सचिव जी श्रीनिवासन ने लक्ष्मी टॉकीज चौक स्थित आहार केन्द का निरीक्षण किया। इस अवसर पर श्रीनिवासन ने डीएम शुभम सक्सेना के साथ आहार खाया और केन्द्र में बरती गई स्वच्छता की प्रशंसा किया। इस अवसर पर उन्होंने आहार केन्द्रों में लोगों को पुष्टीवर्धक खाद्य उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया।
Check Also
ओडिशा में बीजद एक और झटका
नेता जलधर साहू ने पार्टी छोड़ी, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजद …