Home / Odisha / परी व 5000 लापता बच्चों के लिए गांव-गांव में आंदोलन करेगी भाजपा – समीर मोहंती

परी व 5000 लापता बच्चों के लिए गांव-गांव में आंदोलन करेगी भाजपा – समीर मोहंती

भुवनेश्वर. नयागढ़ जिले के जदुपुर गांव की बच्ची परी समेत लापता हुए राज्य के 5000 बच्चों को लेकर भाजपा द्वारा शुरू की गयी पांच दिवसीय पदयात्रा आज नयागढ़ में समाप्त हुई. इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने कहा कि आगामी दिनों में इस आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जब तक परी व इन 5000 बच्चे को बच्चों के परिवार को न्याय नहीं देती तब तक भाजपा चुप नहीं बैठेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही है. देश का भविष्य बच्चे लापता हो रहे हैं. मां की  गोद सुनी हो रही है, लेकिन राज्य सरकार सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि नयागढ़ जिले के जदुपुर में बच्ची की अपहरण के बाद परिवार के लोगों ने तस्करी होने का आरोप लगाया, लेकिन परिवार के न्याय देने के बजाय राज्य सरकार मामले में बीजद कार्यकर्ता बाबुली नायक व उन्हें सुरक्षा दे रहे मंत्री अरुण साहू को सुरक्षा देने में लगी है. उधर, इस मामले की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा राज्य सरकार को सुरक्षा देने के लिए कहानियां बता रहे हैं.

उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों ने मंत्री अरुण साहू के इसमें शामिल होने की बात बार-बार कहने के बावजूद मंत्री पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी को न्यायालय नहीं बल्कि सरकार खुद मांनिटरिंग कर रही है, लेकिन सरकार लोगों को इस जांच को कोर्ट मॉनिटर बताते हुए मूर्ख बनाने का प्रयास कर रही है. पीड़िता की मां ने जिन जिन का नाम लिया है उन्हें जांच के दायरे में क्यों नहीं लाया गया, इसका जवाब राज्य सरकार को देना पड़ेगा.

उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रहे आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ट्विटर पर हीरो हैं, यह उन्हें पता था, लेकिन इस घटना के बाद वह अच्छे स्क्रिप्ट राइटर व स्टोरी टेलर हैं, यह भी पता चल गया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर भाजपा ने सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों में पदयात्रा की. पार्टी आने वाले दिनों में भी आंदोलन जारी रखेगी. इस कार्यक्रम में सांसद संगीता कुमारी सिंह, बसंत पंडा व अन्य नेता उपस्थित थे.

Share this news

About desk

Check Also

भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में जलजमाव से हाहाकार, निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को घेरा

भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर के बरगड़ इलाके में भारी बारिश के बाद गंभीर जलजमाव की स्थिति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *