-
ट्रेन में छूटे मोबाइल फोन, कलाई घड़ी यात्री को लौटाया
शैलेश कुमार वर्मा, पुरी
पुरी के आरपीएफ कर्मचारियों ने एक बार फिर सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने एक यात्री के छूटे सामान को सुरक्षित लौटाया है. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ पोस्ट पुरी एसआई पांडव नायक और सीटी-35079 देवाशीष विश्वास के ड्यूटी ऑफिसर और अन्य कर्मचारी, जो ट्रेन संख्या 08426 दुर्ग-पुरी के खाली कोचों की सुरक्षा जांच में लगे हुए थे. यह पुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं 09 पर 09.20 बजे पहुंची थी. इसमें दो मोबाइल्स और एक कलाई घड़ी व कुछ निजी सामान पाए गए थे. यह सब कोच नंबर एक में सीट नंबर 20 के नीचे बैग में रखा गया था. सुरक्षा संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बरामद बैग को आरपीएफ पोस्ट पुरी लाया गया. कुछ समय बाद बरामद मोबाइल फोन पर एक कॉल आया और उसने अपनी पहचान मुन्ना थापा, पुत्र नेपाल थापा, बांधापल्ली, पीएस-मेलखमुंडा, जिला-बरगढ़ ओडिशा के रूप में दी. उन्होंने आगे बताया कि यह उनके पिता नेपाल थापा का मोबाइल है और वह ढेंकानाल में सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं. वह ट्रेन नंबर 08484 दुर्ग-पुरी में सवार थे. उनके पिता से संपर्क नहीं पो रहा है. इसीलिए वे चिंतित हैं क्योंकि उनके पिता की स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है. जानकारी मिलने पर वह आरपीएफ पोस्ट पुरी आए और उचित सत्यापन के बाद बरामद बैग को उचित स्वीकारोक्ति के तहत उन्हें सौंप दिया. उन्होंने आरपीएफ स्टाफ पुरी की सराहना की. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पुरी आरपीएफ आईआईसी अनिल कुमार सिंह ने दी.