सुधाकर कुमार शाही, कटक
कमिश्नरेट पुलिस ने आज जगतपुर में एक मिलावटी सीमेंट गोदाम पर छापा मारा और सीमेंट की हजारों बोरियों को जब्त किया. पुलिस ने कहा कि एक्सपायर्ड सीमेंट को कथित तौर पर पुनः पैक करके बाजार में बेचा जा रहा था. यह गतिविधियां उस समय शुरू हुईं हैं, जब लॉकडाउन के बाद व्यावसायिक गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं. डीसीपी कटक ने ट्विट कर कहा है कि यहां पर बाजार से एक्सपायरी डेट वाली सीमेंट को लाया जाता था तथा उसे पुनः पैकेट में भरकर बाजार में भेजा जाता था. यहां अंबुजा सीमेंट के ब्रांड का प्रयोग किया जाता था. मौके से 10 हजार से अधिक एक्सपायरी बोरियां और एक हजार नयी सीमेंट की बोरियां बरामद हुईं हैं. इस मामले में यूनिट के प्रबंधक दिवेश जोशी को गिरफ्तार किया गया है. वह फिरंगी बाजार का रहने वाला बताया गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.