-
4000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा पूंजी निवेश 6000 से अधिक रोजगार का सृजन होगा
भुवनेश्वर. राज्य के मुख्य सचिव अजीत त्रिपाठी के नेतृत्व में फाइव टी सचिव वीके पांडिय़ान एवं वाणिज्य व परिवहन विभाग के विशेष सचिव मनोज मिश्र समेत एक उच्चस्तरीय टीम रविवार को पारादीप के पास प्रस्तावित महानदी बंदरगाह इलाके का दौरा किया. इन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पारादीप पोर्ट ट्रस्ट अध्यक्ष व अन्य अधिकारी भी प्रस्तावित घूम कर देखा. महाकालपड़ा के विधायक तथा पूर्व मंत्री अतनु सव्यसाची नायक ने भी प्रस्तावित स्थल पर उपस्थित रहकर परियोजना के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की. केन्द्रपड़ा के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा इस दौरान उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि पारादीप पोर्ट ट्रस्ट द्वारा महानदी में बंदरगाह निर्माण के लिए राज्य सरकार ने एक प्रस्ताव दिया था. इस प्रस्ताव को केंद्रीय बंदरगाह वह जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय ने सहमति दी है. एमओयू पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. केंद्रापड़ा जिला के महाकाल पड़ा प्रखंड के आखडासाली गांव के इलाके में होने वाले इस बंदरगाह बंदरगाह स्थापित होगा. वार्षिक 54 मीट्रिक टन क्षमता वाले इस बंदरगाह में 4062 करोड़ रुपये का निवेश होगा. यह पीपीपी मोड में निर्मित होगा. पहले चरण में इसके 22 टन क्षमता वाले बंदरगाह का निर्माण होगा. इसे लेकर सहायक अवसंरचना जैसे सड़क रेल संयोग आदि विकास का जिम्मा पारादीप पोर्ट ट्रस्ट को दिया गया है. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 300 एकड़ जमीन की पहचान की है. इसके साथ ही परियोजना के लिए आवश्यक अतिरिक्त जमीन भी राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी.