Home / Odisha / ऑडियो की जांच के लिए अनुभव ने डीजीपी को लिखा पत्र

ऑडियो की जांच के लिए अनुभव ने डीजीपी को लिखा पत्र

भुवनेश्वर. ऑलिवुड अभिनेता से राजनेता बने अनुभव मोहंती ने पुलिस महानिदेशक अभय को उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी और उनकी बहनों से जुड़े एक ऑडियो क्लिप की जांच कराने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए डीजीपी को एक पत्र लिखा है. यह ऑडियो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा है. डीजीपी को लिखे पत्र में केंद्रापड़ा से लोकसभा सदस्य ने कहा कि ऑडियो क्लिप से ऐसा लगता है जैसे वर्षा और उसके परिवार द्वारा उसके और उसके परिवार के खिलाफ बहुत ही घातक और आपराधिक साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि यह आपके ध्यान में लाना है कि एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य मीडिया प्लेटफार्मों पर वायरल हो गई है, जो बहुत परेशान करने वाली और चिंताजनक है. मुझे, मेरी पत्नी, हमारे परिवारों और दुनियाभर के हमारे शुभचिंतक लोग उस क्लिप को सुनने के बाद बेहद चिंतित और भ्रमित हैं. अभिनेता से सांसद ने आगे कहा कि कि ऑडियो क्लिप में मेरी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी, बनानी साहू (वर्षा की बड़ी बहन), देवजानी साहू गौड़ा (वर्षा की बड़ी बहन) और मेरे बीच टेलीफोन पर बातचीत होती सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि टेलीफोन पर बातचीत बेहद अपमानजनक और घृणित है. उन्होंने लिखा है कि मैं एक जनता का सेवक हूं, जिसे लोगों ने 2014 में बीजू जनता दल से सबसे कम उम्र के सांसद (राज्यसभा) बनने का आशीर्वाद दिया है. मुझे 2019 में एक बार फिर संसद सदस्य (लोकसभा) का आशीर्वाद दिया गया, जो कि केंदापड़ा का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं. बीजू जनता दल से चुनाव लड़ा, जहां लाखों वोटों के साथ एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को हराया. इसलिए यह क्षेत्र भारत के सबसे प्रतिष्ठित निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. इसलिए, मुझे यह भी डर है कि वह भी इस घातक साजिश में हिस्सा हो सकता है और मुझे बदनाम करने या बर्बाद करने के लिए षड्यंत्रकारियों का प्रयास हो सकता है. लोगों के प्रतिनिधि के रूप में मुझे अपने लोगों के साथ जुड़े रहना होगा और अपने संसदीय कर्तव्यों के लिए नियमित रूप से दिल्ली आना पड़ता है. इस कारण से मेरे बीमार माता-पिता को अपने घर में अकेले रहना पड़ता है, जो कि उनके जीवन के लिए अत्यधिक जोखिम भरा है, क्योंकि वर्षा प्रियदर्शनी उसी घर में रहती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे ओडिशा पुलिस पर पूरा भरोसा है और यह आपके गतिशील प्रशासन के तहत जांच क्षमताओं पर आधारित है. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप इस मामले को बहुत सावधानी से देखें.

Share this news

About desk

Check Also

धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद

बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *