भुवनेश्वर. अब जेईई परीक्षा ओडिशा केछात्र ओड़िया भाषामें दे सकेंगे. नेशनलटेस्टिंग एजेंसी (एनडीए) इसके लिए सहमति दे दी है. मुख्यमंत्री नवीनपटनायक ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अब जेईई की परीक्षा का प्रश्न पत्र ओड़िया भाषा समेत विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. राज्यके छात्र-छात्राओं को हितों को ध्यान में रखते हुए यह परीक्षाओड़िया भाषामें करवाने के लिए राज्य सरकार ने अनुरोध किया था. राज्य सरकार द्वारा किए गए अनुरोध पर एजेंसी ने सहमतिदे दी है.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …