ब्रह्मपुर. आस्का थानांर्गत गंगापुर के नबतनापुर के ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को चप्पलों की माला पहनाई. आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक विकलांग महिला के साथ छेड़छाड़ और दुर्व्यवहार किया था. कथित तौर पर यह आदमी शराबी है. जानकारी के अनुसार, यह एक महिला को बंदी बनाने की कोशिश कर रहा था. इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा भर आया. इस कृत्य से क्रोधित होकर स्थानीय लोगों ने उस व्यक्ति को गाँव की सड़क पर रोका और उसे चप्पलों की माला पहनाई. इसकी सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को बचाया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
