संबलपुर। संबलपुर पुलिस ने शहर की महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से पांच पीसीआर वैन का शुभारंभ किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डा. कनवर विशाल सिंह की अध्यक्षता में हुए उदघाटन समारोह में डीआईजी हिमांशु लाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इस झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। मिली जानकारी के अनुसार, पांच पीसीआर वैन में से दो सिर्फ और सिर्फ महिलाओं को सुरक्षा एवं सहयोग उपलब्ध कराने हेतु उपयोग में लाया जाएगा। इस अवसर पर 19 बाइक पेट्रोलिंग सेवा का शुभारंभ किया गया। उदघाटन समारोह में एएसपी प्रदीप्त महापात्र समेत पुलिस के अनेकों आला अधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …