-
तीन जनवरी को सुबह होगा मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
-
शाम होगा विशाल सुंदरकांड का पाठ
हेमन्त कुमार तिवारी, कटक
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी की ताजपोशी की सालगिरह जनसेवा के नाम सुपुर्द होगा. इस उपलक्ष्य में कटक मारवाड़ी समाज की ओर से तीन जनवरी को विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा. तीन जनवरी 2021 को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्रीगोपीनाथ मंदिर प्रांगण के पीछे परिसर में किया जायेगा. शिविर का शुभारंभ सुबह नौ बजे से लेकर दो बजे तक होगा तथा इसके बाद पांच बजे से लेकर आठ बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा.
एक चर्चा के दौरान कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने बताया कि किशन मोदी के नेतृत्व वाले कार्यकाल के एक साल पूरे होने की खुशियां जनसेवा के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सामान्य लोगों को इलाज के लिए दिक्कत न हो, इसे देखते हुए पुनः स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा तथा कोरोना का भय दूर करने के लिए एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा. सुंदरकांड का पाठ लोगों के बीच आधात्मिक भाव को जागृत करेगा.
कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी ने पहली सालगिरह के अवसर पर अपनी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने समाज के सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार जताया है और कटक की जनता की सेवा में जुटे रहने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी है. उपाध्यक्ष किरन मोदी, सचिव हेमन्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भरालावाला और सांगठनिक सचिव दीपक काजेरिया ने पूरी टीम के साथ कटक मारवाड़ी समाज को शुभकामनाएं दी है और सेवा में तत्पर रहने की प्रतिबद्धता जतायी है.