
भुवनेश्वर. ओडिशा के मुख्य सचिव असित त्रिपाठी ने सोमवार को विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने का संकेत दिया है. ट्विटर पर त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार ने पहले कलेक्टरों को अधिकार दिया था कि वे हितधारकों के साथ विचार-विमर्श करने और एसओपी लगाने के बाद सार्वजनिक पूजा के लिए धार्मिक स्थलों को खोलने के लिए स्थानीय स्तर के फैसले ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह साफ है कि विभिन्न जिलों में धार्मिक स्थलों को खोलने की प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले अक्टूबर में राज्य सरकार ने संशोधन के तहत पुरी श्रीमंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों के प्रशासन को मौजूदा कोविद नियमों का पालन करते हुए फिर से खोलने की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
