बालेश्वर. जिले के बालीपाल थाना क्षेत्र के सुंदरकोइली गांव में शुक्रवार से लापता नाबालिग लड़की का शव सोमवार को एक तालाब के पास से बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार, बलराम पात्र की सात वर्षीय बेटी विष्णुप्रिया अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी. वह अपने दोस्तों के साथ 11 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे खेल रही थी, तभी वह लापता हो गई. परिवार के सदस्यों ने पूरे दिन उसकी तलाश की और सरपंच को भी सूचित किया. इसके बाद माइक से घोषणा की गयी. काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने शनिवार शाम बालीपाल पुलिस स्टेशन में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसका शव आज तालाब के पास बरामद किया गया. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …