-
सभी आरक्षी अधीक्षकों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी
भुवनेश्वर – नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ वाम दलों द्वारा गुरुवार को भुवनेश्वर में संयुक्त रुप से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन के जरिये सरकार पर इस अधिनियम को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जाएगा। माकपा नेता सुरेश पाणिग्राही ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, फारवर्ड ब्लाक तथा सीपीआई (एमएल) लिबरेशन के लोग शामिल होंगे । सुबह 11.30 बजे रेलवे स्टेशन से रैली निकाल कर लोवर पीएमजी पहुंचेगी व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित यह कानून संविधान के मूल भावना के खिलाफ है।
नागरिकता संशोधन अधिनियम के पारित होने के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों को ध्यान में रख कर राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी आरक्षी अधीक्षकों को सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस एडवाइजरी में सभी जिलों के आरक्षी अधीक्षकों से कहा गया है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देने व सतर्क रहें ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।
Advance information