भुवनेश्वर- बच्ची परी की हत्या के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार सुरक्षा आयोग (एनसीपीसीआर) के समक्ष नयागढ़ के जिलाधिकारी व एसपी हाजिर हुए हैं। दोनों वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हाजिर हुए। दोनों अधिकारियों को हाजिर होने के लिए इससे पहले आयोग ने नोटिस जारी किया था। उल्लेखनीय है कि 4 माह पूर्व 5 साल की बच्ची लापता हो गई थी और बाद में उसका शव मिला था। परी की हत्या किए जाने संबंधी आरोप लगा था और इसमें मंत्री अरुण साहू उनकी सहयोगी बाबली नायक का हाथ होने संबंधी के माता-पिता ने आरोप लगाया था। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने इस संबंध में एक ज्ञापन दिया था। इसके बाद एनसीपीसीआर ने दोनों अधिकारियों को उनके समक्ष हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …