
भुवनेश्वर। नागरिकता संशोधन अधिनियम का उत्कल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने स्वागत किया है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार शाम को विश्वविद्यालय के गेट पर इस अधिनियम का स्वागत किया तथा इसके लिए केन्द्र सरकार अभिनंदन किया ।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पारित किये जाने के बाद राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दे दी है। इसके कारण पाकिस्तान, बांगलादेश व आफगानिस्तान में उत्पीडन का शीकार होने वाले अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान किया जा सकेगा । इससे उत्पीडन का शीकार होने वाले अल्पसंख्यकों भारत में शांति से रह सकेंगे।
इस अवसर पर भुववेश्वर महानगर सतिव संबित प्रसाद राउत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय मलिक, उपाध्यक्ष दीपक बेहेरा, प्रीतम दास,स्वयंजीत पटनायक, सुधांशु साहु, राजेश परिडा, भावरंजन बेहेरा, गोपबंधु जेना आदि उपस्थित थे ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
