भुवनेश्वर. कांग्रेस की ओडिशा इकाई ने भी नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को समर्थन दिया है. ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि हम लोगों से बड़ी संख्या में बाहर निकलने और किसानों द्वारा आहूत भारत बंद का समर्थन करने का आग्रह करते हैं.
इससे पहले शुक्रवार को किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले राज्य आधारित संगठन, नव निर्माण कृषक संगठन (एनएनकेएस) ने घोषणा की थी कि वह आठ दिसंबर को नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशव्यापी बंद के आह्वान का समर्थन करेगा. एनएनकेएस के संयोजक अक्षय कुमार ने कहा कि वे किसानों की प्रमुख मांगों पर कृषि नेताओं के साथ चर्चा के बाद केंद्र सरकार के कदम का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है, तो हम आठ दिसंबर को भारत बंद के आह्वान का समर्थन करेंगे. कुमार ने ओडिशा के किसानों से भी बंद के समर्थन में सामने आने और इसे सफल बनाने की अपील की है.
विभिन्न किसानों के संगठनों के नेताओं ने कहा है कि उन्होंने देशभर में सड़क नाकाबंदी करने और टोल प्लाजा को जाम करने की योजना बनाई है. देश में किसान संगठनों ने कहा कि जब तक नए विधानों को खत्म नहीं किया जाता, उनका आंदोलन तेज रहेगा. किसान मूल्य उत्पादन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर किसानों के उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020 के खिलाफ किसानों का विरोध कर रहे हैं.