-
एक ही हेल्मेट के बार-बार प्रयोग से कोरोना संक्रमण की आशंका
-
ओला व उबर बाइक चालकों की मुश्किलें बढ़ीं
-
नियम के लागू करने के समय पर विचार करने की मांग
हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर
राज्य में हेल्मेट के लागू नये नियम से कैब मोटरसाइकिल चालकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. ओला और उबर मोटरसाइकिल चालकों ने राज्य सरकार के नये नियम का स्वागत करते हुए चिंता भी जाहिर की है. ओला और उबर चालकों का कहना है कि दिनभर में वे 15 से 20 राइड करते हैं. ऐसी स्थिति में एक हेल्मेट को 15 से 20 यात्रियों के बीच शेयर करने से कोरोना के संक्रमण का खतरा रहेगा. उन्होंने कहा कि सवारी दूसरे का हेल्मेट भी प्रयोग नहीं करते हैं और सेनिटाइज करने से हेल्मेट के भीतरी हिस्सा गीला हो जाता है, जिससे प्रयोग करने में भी परेशानी होती है. ओला, उबर और रैपिडो के चालकों ने कहा कि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से यह नियम लागू किया गया है, यह तो ठीक है, लेकिन इसके क्रियान्वयन के समय को लेकर राज्य सरकार को विचार करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज न सिर्फ ओडिशा में, अपितु पूरे देश में आनलाइन कैब का प्रचलन बढ़ा है. इससे सड़क पर वाहनों की भीड़ भी कम होती है, गाड़ी न चलाने वाले भी सुरक्षात्मक यात्रा करते हैं. उनका कहना है कि इन दिनों कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. ऐसे में एक हेल्मेट के बार-बार प्रयोग से कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा. इसलिए सरकार को इस नियम को लागू करने के समय को लेकर एक बार विचार करने की जरूरत है.
उल्लेखनीय है कि राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए), ओडिशा ने मोटर चालकों को चेतावनी दी है कि दोपहिया वाहनों पर बैठने वाले दोनों सवारों द्वारा हेल्मेट पहनना अनिवार्य है और उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाएगा. यह नियम घरेलू मोटरसाइकिल चालकों के लिए तो ठीक है, लेकिन आनलाइन मोटो कैब के लिए चिंताजनक है. इस नये नियम के तहत आरटीओ कटक ने ओलटपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त जाँच में 4 दिसम्बर को 92 मोटरसाइकिल सवारों को हेल्मेट न पहनने के लिए कार्रवाई की थी. इसमें 42 डीएल निलंबित किये गये और 1, 34,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया.