भुवनेश्वर – मंगलवार सुबह सुपरसोनिक क्रुज मिजाइल ब्रह्मोस का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। बालेश्वर जिले के चांदीपुर के इंटिग्रेटेड रेंज के लंच कांप्लेक्स-3 से इसका परीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार, प्रक्षेपास्त्र के भूमि में हमला करने वाले वर्जन को मोबाइल आटोनमस लंचर से सुबह लगभग 8.30 पर परीक्षण किया गया। भूमि से भूमि तक मार करने की क्षमता रखने वाला इस प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण सभी मानकों पर सही रहा। ब्रह्मोस प्रक्षेपास्त्र मध्यम रेंज के रामजेट सुपरसोनिक क्रूज मिजाइल है, जो पनडुब्बी, युद्ध पोत, फाइटर जेट तथा भूमि से मार करने की क्षमता रखता है। भारत के डीआरडीओ व रुस के एनपीओएम द्वारा संयुक्त रुप से इसे तैयार किया गया है। इसका इस्तमाल भारतीय थल सेना, वायु सेना तथा नेवी द्वारा किया जा सकता है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …